17 अप्रैल तक के लिए यहाँ सरकार ने लगाया नाइट कर्फ़्यू, बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला

26

नोएडा में 17 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ़्यू लगा दिया गया है. यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है. नोएडा में रात 10 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. गौतमबुद्धनगर के DM सुहास एल वाई ने प्रेस नोट जारी कर नाइट कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं.

गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल वाई ने प्रेस नोट जारी कर नाइट कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं। निर्देश के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं, चिकित्सा सेवाओं के लिए मूवमेंट के लिए छूट दी गई है। सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे साथ ही कोचिंग को भी छूट नहीं दी गई है।

अबतक गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के कुल 23639 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 93 लोगों की जान गई है, फिलहाल गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस के 652 एक्टिव मामले हैं।बुधवार को आए आंकड़ों में पूरे उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 6023 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 40 लोगों का निधन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here