ममता बनर्जी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना कहा,”पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी देश की अर्थव्यवस्था…”

54

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी बढ़ती दाढ़ी देश में अर्थव्यवस्था के जो हालात हैं, उनके विपरीत है.पश्चिम मेदिनीपुर जिले में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश की ‘सबसे बड़ी धोखेबाज’ पार्टी है.

उन्होंने प्रधानमंत्री की बढ़ती दाढ़ी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में औद्योगिक विकास ठप है लेकिन पीएम मोदी की दाढ़ी बढ़ रही है। ममता ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि उनका (पीएम मोदी का) दिमाग का स्क्रू ढीला हो गया है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठीक से निशाने पर लिया।

बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगाबाज बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दंगा कराया। उन्होंने आगे कहा, ‘देश का औद्योगिक विकास ठप है। सिर्फ उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की) दाढ़ी बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here