उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में उठी CM को बदलने की मांग, BJP विधायक बोले, “येदियुरप्पा के चेहरे पर नहीं लड़ेंगे चुनाव”

31

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में उत्तराखंड में सीएम बदले गए हैं जिसके बाद अब कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ आवाज उठने लगी है। रविवार को कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री 100 फीसदी बदला जाना चाहिए।

कर्नाटक में 2018 के अंदर विधानसभा चुनाव हुए थे। उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी, लेकिन कई विधायकों के बागी हो जाने के बाद वो सरकार गिर गई और कुमारस्वामी को इस्तीफा देना पड़ गया था।

इसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाई और बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने। येदियुरप्पा को लेकर राज्य में बीजेपी के अंदर अलग-अलग माहौल देखने को मिलता है। अब एक धड़े ने तो सीएम को सीधा बदलने की मांग उठा दी है।

यहां भी मुख्यमंत्री के खिलाफ हवा थी, जिसे केंद्रीय नेतृत्व ने महसूस किया और मुख्यमंत्री को बदल दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत 4 साल तक मुख्यमंत्री रहे। अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here