देश में Covid-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ?

281

भारत में कोविड-19 (Coronavirus) के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई है. इस साल एक दिन में सामने आए यह अब तक के सबसे अधिक मामले हैं. आज से ठीक एक साल पहले भारत में कोरोना के हालात इससे काफी अलग थे.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। इस वर्चुअल मीटिंग में कोरोना के ताजा हालात और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर चर्चा हो रही है।

इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए हैं, उनकी जगह दोनो राज्यों के मुख्य सचिव बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं।

पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में उन राज्यों के मुद्दों को उठा सकते हैं, जहां वायरस तेजी से फैल रहा है और साथ ही वे इन राज्यों में वैक्सीनेशन की गति को तेज करने पर जोर दे सकते हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 28,903 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई. वहीं 188 और लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here