इस राज्य में अभी-अभी सरकार ने लगाया Curfew, टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्यों की लिस्ट में हैं शामिल

111

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को देखते हुए गुजरात सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने राज्य के चार शहरों में 17 मार्च से 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। गुजरात से पहले देश में महामारी के बढ़ते मामलों को देखते महाराष्ट्र और पंजाब के कई इलाकों में पाबंदियों घोषित की जा चुकी हैं।

गुजरात में आज कोरोना के करीब 800 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात देश के उन दस राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. टॉप 10 संक्रमित राज्यों की लिस्ट में गुजरात चौथे नंबर पर है. गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में मामले बढ़ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में कोरोना के अबतक दो लाख 77 हजार 397 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो लाख 68 हजार 775 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 4425 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में अभी करीब 4200 लोगों का इलाज चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here