बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे राहुल गांधी कहा,”बैंकों को बेचना देश की वित्तीय सुरक्षा…”

46

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष व वायनाड से सांसद राहुल गांधी हर एक मुद्दे जिसका देश में विरोध हो, उसका पूरा समर्थन कर रहे है। किसान आंदोलन की राह पर अब हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों को भी राहुल गांधी ने समर्थन देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार तंज कसा।

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए मोदी सरकार को घेरते हुए ये आरोप लगाया है कि, ‘‘केंद्र सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है। सरकारी बैंक मोदी मित्रों को बेचना भारत की वित्तीय सुरक्षा से खिलवाड़ है। मैं हड़ताल कर रहे बैंक कर्मचारियों के साथ हूँ।”

उन्होंने हड़ताल करने वाले बैंक कर्मचारियों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए यह दावा भी किया कि सरकार लाभ का निजीकरण और नुकसान का राष्ट्रीयकरण कर रही है।

सार्वजनिक क्षेत्र के दो और बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में बैंककर्मी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकदी निकासी, जमा, चेक समाशोधन और कारोबारी लेनदेन प्रभावित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here