ममता बनर्जी एक्सीडेंट: नंदीग्राम में दीदी पर हुआ हमला 48 घंटे डाॅक्टर रखेंगे नजर, जांच में जुटी प्रशासन

34

बंगाल में ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद टीएमसी सुप्रीमो अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनके पैर पर प्लास्ट हुए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने और पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आई हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट आई है।

बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने यह जानकारी दी। नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दाैरान ममता पर हुए हमले के बाद बीजेपी और से तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दाैर जारी है।

तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ चटर्जी ने कहा है कि पार्टी गुरुवार को चुनाव आयोग के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले की घटना को उठाएगी। जो लोग कायर हैं वे लगातार ममता को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उसे रोक नहीं सकता है। इस घटना से पता चलता है कि हमला एक साजिश थी।

ममता बनर्जी की इंजरी का अपडेट देते हुए डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने बनर्जी के स्वास्थ्य पर अगले 48 घंटे तक नजर रखने का फैसला किया है। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम में कथित हमले के बाद उन्होंने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here