Vijay Hazare Trophy 2021 में Prithvi Shaw ने ताबड़तोड़ शतक से मुंबई की टीम को दिलाई जीत

19

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने  कल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. शॉ  को जब से खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम से बाहर किया गया है तबसे उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में कहर ढाया हुआ है.

विजय हजारे ट्रॉफी वनडे चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कर्नाटक के खिलाफ 79 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ा है. इस टूर्नामेंट में शॉ का यह चौथा शतक है. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए हैं.

मुंबई के अगर इस साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम ने विजय हजारे के इस सीजन में एक भी मैच नहीं गवाया है। टीम ने अबतक खेले सभी छह मैचों में जीत दर्ज की है।

कर्नाटक की टीम को अपने पहले मैच में उत्तर प्रदेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद के सभी मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है। गुजरात की टीम अबतक टूर्नामेंट में अजेय ही रही है। हालांकि, उत्तर प्रदेश की टीम को इस सीजन केरल के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here