इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे 21 साल के ये तेज़ गेंदबाज

52

भारत और इंग्लैंड  के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में राहुल चाहर को शामिल किया जा सकता है। राहुल चाहर  को राहुल तेवतिया और वरुण चक्रवर्ती की जगह टी20 टीम में जगह मिल सकती है जो फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

बताया जा रहा है लेग स्पिनर राहुल चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल तेवतिया वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस को लेकर चल रहे संशय को देखते हुए चाहर को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

चाहर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टैंडबाई खिलाड़ी के रुप में शामिल थे. उन्होंने सोमवार को भारतीय दल के साथ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था.टेस्ट सीरीज के दौरान जिन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया था उनमें केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल शामिल थे जिन्हें विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया गया था। लेकिन चाहर अब भी टीम के साथ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here