शादी के 22 साल पूरे होने पर काजोल और अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये थ्रोबैक तस्वीर

99
काजोल और अजय देवगन की जोड़ी बॉलीवुड की हिट और सफल जोडि़यों में से एक है । हाल ही में दोनों ने 11 साल बाद फिल्म ‘तानाजीः द अनसंग वॉरियर’ में स्क्रीन शेयर किया ।
शादी की सालगिरह के मौक पर अजय ने अपनी लेडी लव को बेहद खास अंदाज में विश किया. अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर काजोल के लिए अपने प्यार का इजहार किया.
ये फिल्म जबरदस्त हिट रही । इससे पहले दोनों फिल्म ‘यू मी और हम’ में साथ नजर आए थे । आज अजय और काजोल की शादी को 22 साल हो गए हैं । इन्होंने 24 जनवरी 1999 को सात फेरे लिए थे। इस खास दिन पर हम आपको इनकी लवस्टोरी के बारे में बताते हैं ।

अजय और काजोल की जोड़ी रियल लाइफ से लेकर रील लाइफ में भी हिट रही. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. अजय और काजोल ने ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दिल क्या करे’, ‘इश्क’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया.

इस तस्वीर में शेम्पेन की एक बॉटल और एक ग्लास दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि इस बॉटल पर अजय और काजोल की एक प्यारी सी तस्वीर बनी हुई है. दोनों के मुस्कुराते हुए चेहरे से इस तस्वीर को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. इस बॉटल पर बेटलेड इन 1999, ओनली एडिशन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here