किसानो की महापंचायत में बोलीं प्रियंका गाँधी, “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है”

57

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने के लिए मंगलवार को किसान पगड़ी दिवस मनाएंगे. दरअसल, करीब पिछले 91 दिन दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन पर बैठे किसानों ने किसान आंदोलन में आज किसान पगड़ी संभाल दिवस मानने वाले हैं.

मथुरा में प्रियंका गांधी ने राधे-राधे से भाषण शुरू किया और बांके बिहारी, यमुना मईया का जयकारा लगवाया. उन्होंने कहा कि यह धरती अहंकार तोड़ती है, इंद्र का अहंकार तोड़ने के लिए कृष्ण जी ने गोवर्धन पर्वत उठाया. बीजेपी सरकार ने भी अहंकार पाल लिया है. अन्न उपजाने वाला और बॉर्डर पर जवान भेजने वाले किसान 90 दिनों से सड़कों पर बैठे हैं.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, दिनकर जी ने कहा था, “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.” इस सरकार का विवेक मर चुका है, भगवान कृष्ण इनका अहंकार तोड़ेंगे. किसानों को आलू की फसल फेंकनी पड़ी. गन्ना का 15 हजार करोड़ बकाया है. लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने लिए दो जहाज खरीद लिए. पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ रहे हैं, स्मार्ट मीटर से लूट हो रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here