सीएम योगी की इस स्कीम के तहत यूपी के लाखों छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा, ऐसे करे आवेदन

38

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा ‘अभ्युदय योजना’ के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, यानी 10 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी साझा की है।

आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने सनातन धर्म इंटर कॉलेज में कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल में 1382 छात्र-छात्राओं को फिजिकल निशुल्क कोचिंग के लिए चुना गया है, जिसके लिए 115 से अधिक अध्यापकों की सूची को भी पढ़ाने के लिए अंतिम रूप दिया गया है.

पहले चरण में, इसे राज्य के 18 मंडल मुख्यालयों में प्रारंभ किया जाएगा, जहां स्टूडेंट्स को फिजिकल और वर्चुअल कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी। मुफ्त कोचिंग सुविधा के तहत छात्रों को UPSC, NEET, JEE, NDA, CDS आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च स्तरीय मार्गदर्शन दिया जाएगा और परीक्षा से पहले ट्रेनिंग दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल समेत प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर 15 फरवरी को निशुल्क कोचिंग शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल में निशुल्क कोचिंग के लिए मेरठ के सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर, राजकीय इंटर कॉलेज को चिन्हित किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here