तमिलनाडु और केरल के दौरे पर पीएम मोदी ने सेना को सौंपा स्वदेशी टैंक व इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

42

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे चेन्नई में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री यहां सेना को अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) भी सौंपेंगे.

इसके साथ ही पीएम मोदी आईआईटी मद्रास के डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला रखी. यह कैंपस चेन्नई के पास थय्युर में बनाया जाएगा. पहले चरण में 2 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बनने वाले इस कैंपस के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ग्रैंड एनीकट नहर प्रणाली के विस्तार, नवीनीकरण और आधुनिकीकरण की भी आधारशिला रखी. इस नहर का आधुनिकीकरण 2640 करोड़ रुपये की लागत से होगा, जिससे नहरों में जल वहन करने की क्षमता बढ़ेगी.

इसके पुनर्निर्माण से सामान को बेहतर तरीके से रखना एवं एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना और लागत में कमी लाना सुनिश्चित होगा. इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन उपस्थित रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here