Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट ने घर में बदले रंग, रुबीना दिलैक को खुलेआम दे डाली ये गंदी गाली

32

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में जोरदार हंगामा हुआ है. सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच जोरदार लड़ाई हुई है. सोनाली ने रुबीना को गाली दे दी है. इस बात पर रुबीना काफी भड़क गई हैं. खबरों की मानें तो सोनाली ने ऐसे लड़ाकू तेवर नामिनेट होने की वजह से अपनाए हैं.

हालांकि इसके जवाब में रुबीना की तरफ से सोनाली को काफी कुछ कहा गया लेकिन अपने बर्ताव को लेकर शर्मिंदा होने के बजाय सोनाली ने उन्हें शो के बाद देख लेने तक की धमकी दे डाली. दरअसल हॉट टॉक के बीच सोनाली ने रुबीना को बेहद भद्दी गाली दे दी थी. जिसके बाद घर का माहौल बेहद गर्म हो गया.

वहीं सोनाली के अभद्र बर्ताव को लेकर रूबीना भी खासे गुस्से में दिखाई दीं. सोनाली को जवाब देने के लिए वो भी खासी उग्र हो गईं. उन्होंने सोनाली से पूछा कि क्या वो ऐसे अभद्र शब्द का इस्तेमाल अपनी बेटी के लिए भी करेंगी?. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ चुकी थी लेकिन इसी बीच रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने बीच बचाव करते हुए रुबीना को रोका और शांत रहने के लिए कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here