अमेरिका में टूटेगी 152 साल पुरानी पंरपरा, जो बाइडेन के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे डोनाल्ड ट्रंप

19

अमेरिका (America) में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के सांसद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। ट्रंप ने कहा कि जिन लोगों ने मुझसे इस बारे में पूछा था, ‘मैं उन्हें बता रहा हूं कि मैं 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होऊंगा।’

अमेरिका में तीन नवंबर को हुए चुनाव में कई सप्ताह तक जीत का ‘‘झूठा’’ दावा करने वाले ट्रंप के इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद नहीं की जा रही थी। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा की बुधवार को यह कहते हुए अंतत: निंदा की कि वे अमेरिका का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। सांसत में पड़े ट्रंप ने इसके साथ ही संकल्प लिया कि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को सत्ता का व्यवस्थित, निर्बाध और सुगम हस्तांतरण सुनिश्चित करेंगे।

यूएस कैपिटल हिंसा का मामला तूल पकड़ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थकों ने बुधवार को कैपिटल भवन पर हमला किया और पुलिस से भिड़ गए. इस घटना में कई लोग मारे भी गए. इस पर बोलते हुए जो बाइडेन ने कहा है कि ट्रंप देश सेवा करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं. उनका कहना है कि ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में सबसे अक्षम राष्ट्रपतियों में से एक हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here