ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर के इस कदम की करी कड़ी निंदा कहा, “समर्थकों को चुप नहीं…”

18

अमेरिका में जब से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए है, तभी से पूर्व से काबिज डोनाल्ड ट्रम्प व निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके दलों के बीच आपसी खींचतान मची है। इस बीच बीते दिनों ट्रम्‍प के समर्थन में हजारों लोगों ने अमेरिका की संसद के बाहर हमला किया था। हिंसा की इस घटना को लेकर डोनाल्ड ट्रम्‍प के खिलाफ अब सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर ने सख्‍त एक्‍शन लिया है।

ट्विटर ने एक बयान में कहा, ”डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल ही में किये गये ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद और विशेष रूप से ट्विटर पर तथा उसके बाहर की जा रही उनकी व्याख्या के संदर्भ को देखते हुए हमने आगे और हिंसा के जोखिम के मद्देनजर अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी है.”

स्थायी निलंबन के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे. ट्विटर पर प्रतिबंधित होने के कुछ घंटो बाद ट्रंप ने एक बयान में कहा, ”मुझे ऐसा होने का अनुमान था. हम दूसरी साइटों से बात कर रहे हैं और इस पर जल्द ही बड़ी घोषणा करेंगे और हम निकट भविष्य में अपना खुद का प्लेटफॉर्म बनाने की संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं. हम चुप नहीं बैठेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here