बंगाल में जेपी नड्डा ने शुरू किया ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान, नए कृषि कानून से होगा इसका ख़ास कनेक्शन

17

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए भाजपा ने कमर कस ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं। बीजेपी ने राज्य में ‘एक मुट्ठी चावल संग्रह’ अभियान शुरू करने का एलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिसे में इस अभियान का उद्घाटन करेंगे।

जेपी नड्डा बंगाल मेंपार्टी के ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम की शुरुआत की. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. एक मुट्ठी चावल’ कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे.

पिछली बार नड्डा के बंगाल दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था. इसे देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक चौबंद रखी गई है. नड्डा की पर्सनल सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीआरपीएफ हाथों में है. उनकी बंगाल यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here