COVID-19: देशभर में पिछले 24 घंटे में 18,177 मामले आए सामने, बीते 7 दिनों में धीमी रही संक्रमण की दर

22

कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में भारत को कुछ और राहत मिली है। रोजाना संक्रमितों से ज्यादा संख्या में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला बना हुआ है और महामारी की वजह से होने वाली मौतों की संख्या भी कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 177 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख 23 हजार हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 49 हजार 435 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 47 हजार पर आ गए. अब तक कुल 99 लाख 27 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.

भारत के पांच राज्यों केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 62 प्रतिशत कोरोना संक्रमित अब भी अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं बीते 7 दिनों में भारत ने हर दस लाख लोगों पर सबसे कम कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं. वहीं इस मामले में ब्राज़ील, रूस, फ्रांस, इटली, यूएसए और यूके में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here