पं. लल्लन तिवारी के जन्मदिन से प्रारंभ वृक्षारोपण अभियान का समापन समारोह संपन्न
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन (20 जुलाई ) से प्रारंभ वृक्षारोपण अभियान, आज मीरा रोड स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समापन समारोह के माध्यम से संपन्न हुआ। पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में ,उत्तर प्रदेश की सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा समिति के मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह के मार्गदर्शन में 20 जुलाई से 60 दिनों तक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश ,बिहार, उत्तराखंड तथा महाराष्ट्र वृक्षारोपण किया गया। 60 दिनों तक चले वृक्षारोपण अभियान में आईपीएस अधिकारी जुगल किशोर तिवारी ,लोकप्रिय विधायक तथा पूर्व मंत्री राजा भैया, हाई कोर्ट के न्यायाधीश अजय सिंह समेत अनेक गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण किया।राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति से जुड़े प्रमुख लोगों संदीप सिंह फौजी मृत्युंजय सिंह दीपू मनीष सिंह गिरजेश सिंह तथा अंकित सिंह का साल श्रीफल तथा भेटवस्तू के साथ अभिनंदन किया गया। पंडित लल्लन तिवारी ने राहुल एजुकेशन की तरफ से एक लाख एक हजार रुपए नकद भी संस्था को प्रदान किया। राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित मदर मेरी स्कूल के विद्यार्थी रहे आकाश भगवती लाल जोशी तथा नेहा महेंद्र पाठक का चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर अभिनंदन किया गया।समिति के सदस्यों के उपस्थिति में कॉलेज कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, एडवोकेट आर जे मिश्रा, विजय नाथ मिश्रा, महेंद्र पाठक, प्राचार्य डॉ संजय मिश्रा प्राचार्य एस राम रेड्डी, प्रिंसिपल रूपाली गुप्ते, प्रिंसिपल एडवोकेट धर्मेश मेहता, प्रिंसिपल ईगल बैंकर, निदेशक अंजू आर्य, संयोजक विकास तिवारी, संतोष हुबाले आदि उपस्थित रहे।