IND vs ENG: 4 मार्च को दोनों टीमो के बीच होगा आखिरी टेस्ट मैच, लेकिन उससे पहले ये होगी भारत की प्लेयिंग 11

94

टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England live score) आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर नहीं उतरेंगे। जसप्रीत बुमराह ने निजी कारणों से आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने शनिवार को बुमराह के आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने की जानकारी दी. बीसीसीआई का कहना था कि बुमराह ने निजी कारणों की वजह से आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने की परमिशन मांगी थी. बीसीसीआई ने बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.

बुमराह के नहीं खेलने पर टीम में मोहम्मद सिराज की वापसी की संभावना बढ़ गई है. जसप्रीत बुमराह को सीरीज के दूसरे टेस्ट से भी आराम दिया गया था. जसप्रीत के स्थान पर मोहम्मद सिराज ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने थे. इसके अलावा सिराज ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here