यॉर्कर किंग टी नटराजन का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना लगभग पक्का हो चुका है। इस युवा तेज गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अनुरोध पर विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है।अब नटराजन इस सीजन तमिलनाडु के लिए नहीं खेल सकेंगे।
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई चाहता है कि टी नटराजन वन डे टी20 सीरीज के लिए फ्री रहें इस दौरान वे थकान महसूस न करें, इसलिए अब वे विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलेंगे.
भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक देश के छह शहरों सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. वहीं भारत इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज 12 मार्च से खेली जाएगी.
टी नटराजन आईपीएल में पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें इस साल के लिए भी टीम ने रिटेन किया है. आईपीएल 2020 के बाद ही टी नटराजन का चयन टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ था.