इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने BCCI की जमकर की आलोचना कहा, “क्रिकेट के अनुकूल…”

46

टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल पिचें तैयार नहीं करने के लिए बीसीसीआई की आलोचना करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि ‘भारत को अपनी मनमर्जी चलाने के लिए जितनी अधिक छूट दी जाएगी’, उतना ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बेअसर नजर आएगी।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड की टीम पिच की शिकायत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को कर सकती है. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने हालांकि ऐसी चर्चाओं को खारिज किया है.

क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि पिच के खिलाफ आधिकारिक तौर पर शिकायत करने का कोई मतलब ही नहीं बनता. सिल्वरवुड को हालांकि उनकी टीम के दो दिन में मैच हारने से पहले विकेट के थोड़ी और देर तक अच्छा रहने की उम्मीद थी.

इंग्लैंड को गुरुवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भारत की जीत को ‘खोखली’ कहा लेकिन स्वीकार किया कि मेजबान टीम बेहतर थी। उन्होंने कहा ,’ भारत ने तीसरा टेस्ट जीता लेकिन यह खोखली जीत थी। इस मैच में कोई विजेता नहीं रहा। भारत ने अपना कौशल दिखाया और यह मानने में कोई बुराई नहीं कि उपमहाद्वीप के हालात में वह बेहतर टीम है।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here