बिहार में बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात हुई बारिश आफत का सबब बन गई। महच चार घंटे की बारिश के बाद पूरे शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। विधानसभा परिसर में करीबन डेढ़ से दो फीट तक पानी जमा है। वहीं बिहार की डिप्टी सीएम और आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी के आवास में भी पानी घुस गया। शहर के कई अन्य इलाकों में भी सड़कों पर नदी-नालों सा नजारा नजर आया।
बिहार की उप मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी के आवास पर भी 25 जून की रात हुई भारी बारिश से आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। रेणु देवी के आवास पर भी तकरीबन डेढ़ फीट तक पानी भरा है। विधानसभा परिसर और डिप्टी सीएम के आवास के अलावा पटना का अस्पताल और कई अन्य इलाके भी बारिश के पानी के कारण टापू में तब्दील हो चुके हैं। शहर के कंकड़बाग, अशोकनगर, राजवंशीनगर, बेउर, चिरैयाटांड पुल के आसपास के इलाकों और मीठापुर बस स्टैंड व उसके आसपास भी जलजमाव हो गया है।
बता दें कि पटना को बारिश से निजात अभी मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मानसून के दौरान इस तरह की बारिश को आम बताया। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में पटना और प्रदेश के अन्य इलाकों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल, लोगों को बारिश से निजात मिलती नहीं नजर आ रही।