हिंदी साप्ताहिक लक्ष्यधारी न्यूज़
ने साहसिक पत्रकारिता के 7 वर्षों को पूरा करते हुए 8वें वर्ष में प्रवेश किया।
8वें वर्ष के पहले अंक का विमोचन मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के पत्रकार कक्ष में हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश लिमये , अनिल खेडेकर, सुभाष पांडे, पूर्व नगरसेवक रोहित सुवर्णा, पत्रकार अमित तिवारी, महेंद्र वानखेड़े, रविंद्र उपाध्याय, दीपाली मिश्रा इत्यादि गणमान्य मौजूद थे।