भारत को कोरोना संकट से निकालने के लिए आगे आया UNICEF, टीकाकरण गति बढ़ाने के लिए ऐसे करी मदद

27

संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी कोविड-19 की ‘प्रलयकारी नयी लहर’ से लड़ने में भारत की मदद करने के लिए 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक, जांच किट और अन्य उपकरण समेत अहम जीवनरक्षक आपूर्तियां भेज रही है।

यूनिसेफ ने यह भी कहा कि वह सभी आयु वर्गों को टीका देने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने में भी मदद कर रहा है।

इसके अलावा, पहली उड़ान में यूएसएआईडी ने कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए 960,000 ‘रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट’ किट भेजी हैं जिससे संक्रमण की शुरुआत में ही पहचान हो जाएगी. साथ में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 100,000 एन95 मास्क भी भेजे हैं.

व्हाइट हाउस के मुताबिक, 1100 सिलेंडरों की शुरुआती आपूर्ति की गई है जो भारत में रहेंगे और उन्हें स्थानीय आपूर्ति केंद्रों से भरवाया जा सकता है. अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने भी स्थानीय तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे हैं जिन्हें भारत सरकार को दिया जाएगा. इसके अलावा वह बड़ी संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शनों की आपूर्ति भारत को कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here