Brazil के इस गांव में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना, महंगाई और बेरोजगारी के कारण मरने पर मजबूर हुए लोग

23

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से ब्राजील (Brazil) को पीछे छोड़कर भारत (India) दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

कोविड-19 (Covid-19) के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है.

ब्राजील में कुल 21.1 करोड़ आबादी है, जिसमें से आधे से ज्यादा लोगों को ठीक से भोजन नसीब नहीं हो रहा है। ब्राजील की आधी आबादी भुखमरी की शिकार है। ब्राजील के ब्राजील के खाद्य संप्रभुता और पोषण सुरक्षा अनुसंधान नेटवर्क की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।

नेटवर्क के अध्यक्ष रेनाटो मालूफ ने बताया कि ब्राजील के शहरों में तो फिर भी लोग सड़कों पर निकलकर खाना मांग सकते हैं, लेकिन गांवों में हालात बहुत खराब हैं क्योंकि वहां सड़कों पर खाना देने वाला भी नहीं मिलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here