न्यूजीलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर बृहस्पतिवार को एक शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसे लेकर अधिकारियों ने सुनामी के खतरे की चेतावनी दी है. हालांकि भूकंप के तेज झटके होने के बावजूद किसी गंभीर क्षति या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.
न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने 7.3 की तीव्रता के बाद देश के उत्तर द्वीप के पूर्व में सुनामी के खतरे की चेतावनी दी।अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने 0.3 से 1 मीटर (1 से 3.3 फीट) की लहरों की भविष्यवाणी की, लेकिन बाद में कहा कि खतरा बीत चुका था।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप गिसबोर्न शहर से लगभग 174 किलोमीटर (108 मील) उत्तर पूर्व में समुद्र के नीचे 20.8 किलोमीटर (13 मील) की गहराई पर केंद्रित था। जिस्बोर्न के निवासियों ने हल्के से मध्यम झटकों की सूचना दी।