पाकिस्तान में न्यू ईयर पार्टी के दौरान इस शख्स को वुल्फ मास्क पहनना पड़ा भारी, पुलिस को दी ये सफाई

58

नए साल के लिए जहां लोग जश्न कर रहे थे वहीं पाकिस्तान का यह शख्स वुल्फमैन बनकर लोगों को डरा रहा था। आपको बता दें कि यह शख्स लोगों को भेड़िया का मास्क लगाकर डरा रहा था। इस वुल्फमैन को देख लोग एक पल के लिए भर्मित हो गए। सोशल मीडिया पर इस वुल्फमैन बने शख्स की तस्वीर काफी जोरो से वायरल हो रही थी।

पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने वुल्फ का मास्क लगाकर लोगों को डराने और धमकाने की कोशिश की और इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। ये शख्स पाकिस्तान के पेशावर का रहने वाला है।

स्थानीय मीडिया संस्थान की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस शख्स की पहचान पेशावर के मोती मोहल्ले के निवासी असद खान के रूप में की है। रिपोर्ट में कहा गया कि शख्स अपनी मोटरसाइकिल चलाते समय वुल्फ का मास्क लगाकर ऐसी आवाजें निकाल रहा था, जिससे लोग डर रहे थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here