Quad शिखर सम्मेलन में Joe Biden ने करी पीएम मोदी की तारीफ कहा,”आपको देख कर बहुत अच्छा लगा”

43

चार देशों के क्वाड समूह (Quad Group) के पहले शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का खुले दिल से स्वागत किया. बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहली बार है जब उन्होंने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम मोदी से बात की. ‘क्वाड’ के डिजिटल तरीके से आयोजित शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने शिरकत की.

पीएम मोदी ने क्वाड समूह के पहले शिखर सम्मेलन में कहा कि गठबंधन विकसित हो चुका है और टीका, जलवायु परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के इसके एजेंडे में शामिल होने से यह वैश्विक भलाई की ताकत बनेगा. उन्होंने कहा, ”हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और मुक्त तथा समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए एकजुट हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, ”मैं इस सकारात्मक दृष्टिकोण को भारत के वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन के विस्तार के तौर पर देखता हूं, जो कि पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है.”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ”हम अपनी प्रतिबद्धताओं को जानते हैं … हमारा क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय कानून से संचालित है, हम सभी सार्वभौमिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी दबाव से मुक्त हैं लेकिन मैं हमारी संभावना के बारे में आशावादी हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here