शादी के तीन महीने बाद Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

29

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया के चर्चित नामों में से एक हैं. धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपनी और युजवेंद्र चहल की शादी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस तरह अपने फैंस के साथ अपने जीवन के बेहतरीन पलों को शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे. वहीं, युजवेंद्र कह रहे हैं, “शादी के बाद सबकी लाइफ में रिस्क आता है.” वीडियो को काफी खूबसूरती से फिल्माया गया है. चहल और धनश्री का यह वेडिंग वीडियो लंबे समय बाद सामने आया है. हालांकि, दोनों समय-समय पर शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

वीडियो में चहल और धनश्री बेहद खुश नजर आ रहे हैं. शादी में परिवार के कई लोग भी शामिल हैं. धनश्री भी लोगों को संबोधित करती नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ फोटोशूट करते भी दिख रहे हैं. चहल और धनश्री के वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं, उनके फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here