फिल्मी दुनिया से आज गुमनाम होने वाली इस एक्ट्रेस ने एक समय में बिकिनी की वजह से ठुकरा दी थी फिल्म

52

फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर खान की हीरोइन बन आयशा जुल्का ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं । आयशा जुल्का ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया । आज ‘गुमनाम सितारे’ कॉलम में हम आपको आयशा जुल्का के बारे में बताने जा रहे हैं । आयशा ने उस समय के हर बड़े हीरो के साथ काम किया ।

आयशा कहती हैं कि, “मैं अभी भी बॉलीवुड का हिस्सा हूं केवल स्क्रीन पर नहीं दिख रही हूं. वे कहती है कि उन्हें फिल्मों, वेब-सीरीज़ और टीवी पर काम करने के कई ऑफर आ रहे हैं. वे कहती हैं कि मुझे ऐसी भूमिकाएँ करने का इंतजार है जो एक एक्ट्रेस के रूप में मुझे संतुष्टि दे सकें. वह बताती है कि वैसे वह खुद को जानवरों के काम में बिजी रखती हैं इसके अलावा, वह एक स्क्रिप्ट भी लिख ​​रही हैं. साथ ही कुछ पढ़ भी रही हैं यानी अभी बहुत कुछ कर रही हूं.”

बेशक वो फिल्मी दुनिया से आज गुमनाम हैं, लेकिन बिजनेस फील्ड में वो खूब नाम कमा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दी थी । आयशा ने बताया था, ‘मैं इन दिनों अपनी कंपनी SamRock के काम में बिजी हूं । ये कंपनी मैंने अपनी पति के साथ मिलकर खोली है ।’

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here