संजिदा शेख ने पहली बार शेयर किया अपनी क्यूट बेटी का विडियो, गाय को चारा खिलाती आई नजर

26

फिल्म और टीवी में काम कर चुकी संजिदा शेख और उनके पति आमिर अली अब भले ही साथ नहीं रहते लेकिन बेटी को लेकर दोनों का प्यार देखने लायक है। अब संजीदा ने बेटी का एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गाय को चारा खिला रही हैं।

दोनों ने आयरा के बारे में दुनिया को कुछ नहीं बताया था, लेकिन पिछले साल आमिर ने बेटी होने की जानकारी दुनिया को दी थी. अब जो वीडियो संजीदा ने शेयर की है उसमें आयरा गाय को चारा खिलाती दिख रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए संजीदा ने कैप्शन भी काफी अलग लिखा है. संजीदा ने लिखा, ‘मेरी.’

इन तस्वीरों में आमिर ने आयरा को थाम रखा था और आमिर की खुशी का ठिकाना नहीं था. आमिर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘नहीं पता था परियां कैसी दिखती हैं, जबतक मैंने एक साल पहले तक इसे नहीं देखा था. मेरी प्यारी बेटी स्वर्ग से पृथ्वी पर आई. विश्वास नहीं था कि पहली झलक में ही इससे प्यार हो जाएगा. मेरी छोटी सी जान ने मुझे मजबूत कर दिया. मेरा प्यार, मेरी जान को एक साल हो गया. आयरा अली.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here