जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया खुलासा

45

इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीवी एकंर संजना गणेशन के साथ शादी रचा ली है. बीते दिन जसप्रीन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये इस बात की सूचना देते हुए तस्वीरों को शेयर किया. तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होते दिखी.

बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इजाजत मांगी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। बुमराह को टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के साथ चल रहे 5 मैच की टी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी बुमराह को शादी की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘बुमराह और संजना को इस नए सफर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि बुमराह शादी के लिए अधिक समय चाहते थे। इसलिए उन्होंने अंतिम टेस्ट और टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। अब शादी के बाद बुमराह IPL 2021 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here