बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने इस वजह से लिया था पति अभिनव से अलग होने का फैसला

120

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक और अभिनेता अभिनव शुक्ला की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हाल ही में रुबीना ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 का खिताब जीत लिया है।

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 का हिस्सा थे। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया था कि यह दोनों शो में आने से पहले अपनी शादी तोड़ना चाहते थे और तलाक लेने चाहते हैं।

अभिनव शुक्ला ने कहा,”मैं ईमानदारी से कहूं, तो आप हंसने लगेंगे. मैं उनके(रुबीना) लिए कोफी ले जाना भूल गया था. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं.” अभिनव ने आगे कहा कि लॉकडाउन का वक्त बहुत ही मुश्किल रहा और इसने हमारे रिलेशनशिप में दरार को और बढ़ा दिया. अभिनव ने कहा,”देखो, कुछ ऐसी चीजें थीं. हम दोनों ही बहुत स्ट्रॉन्ग शख्स हैं. हमारे अपने स्ट्रॉन्ग ओपिनियन हैं.”

अभिनव ने कहा,”और दोनों की सोच आपने तो देख ही लिया होगा बिग बॉस में, अलग-अलग है. तो जब वो सोच क्लैश होती है, तो चिंगारी भड़कती थी. लॉकडाउन हर किसी के लिए बहुत बुरा दौर रहा है और हमारे लिए भी ये मुश्किल भरा रहा. हमने एक-दूसरे को छह महीने दिए थे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here