बिग बॉस सीजन 14 के इस वीकेंड का वार में जैस्मिन भसीन के फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है. आपको बता दें कि हाल ही में बिग बॉस की बात ना मानने पर सजा के तौर पर घर के चार मजबूत सदस्यों को रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन और ऐली गोनी को बिग बॉस ने सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. वहीं अब शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान घर से बेघर होने के लिए जैस्मिन भसीन का नाम लेंगे.
इसी के साथ वीडियो में सलमान खान के सॉरी बोलने के बाद रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन-अली गोनी बहुत रोते दिखाई देते हैं और सभी घरवाले भी फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, आखिरी एपिसोड में सलमान खान निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की क्लास लगाते दिखाई दिए और सलमान बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते हैं .
जिसके बाद सलमान राखी के बेड की साफ-सफाई करना शुरू कर देते हैं और सलमान खान राखी से पूछते हुए नजर आते है कि, ‘राखी (Rakhi sawant) आपका बेड ठीक बन गया. साथ ही निक्की तंबोली को ये बोलते हुए घर से बाहर निकलते हैं कि कोई काम छोटा नहीं होता. ये सब आपके सोचने के ऊपर है.’