जॉन अब्राहम के फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर है। कोरोना महामारी का असर कई क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूता नहीं है। अब इसी क्रम में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट टाल दी गई है। फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी।
फिल्म की टीम ने आज सोशल मीडिया के जरिए रिलीज डेट आगे बढाने की खबर दी. टीम ने लिखा, ”इस संकट के समय, जनता की सुरक्षा और स्वास्थ की परवाह करते हुए हम अपनी आने वाली फिल्म “सत्यमेव जयते 2″ की तारीख निर्धारित समय से आगे बढ़ा रहे है.
फिल्म से सम्बंधित आगे की जानकारी हम आपको देते रहेंगे. तब तक दो गज़ की दूरी तथा मास्क लगाए रखिये, अपना और अपनों का ध्यान रखें, जय हिन्द!”इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या खोसला कुमार भी हैं. फिल्म को टी-सीरिज और एम्मे एंटरेटनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं.