बर्थडे के मौके पर Anushka Sharma दिखी दुखी, वीडियो शेयर कर बताया सेलिब्रेशन न करने का कारण

76

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडयो शेयर किया है। इस वीडियो में वे सभी को जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए धन्यवाद कर रही हैं और साथ विराट के साथ कैंपेन शुरू करने की जानकारी दे रही हैं।

शुरुआत में उन सभी लोगों को थैंक्यू कहा जिन्होंने उनके जन्मदिन पर अपनी विश भेजी. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जिस तरह के हालात इस वक्त देश में हैं उससे वो काफी दुखी हैं और इसलिए उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया.

एक जरूरी जानकारी भी उन्होंने इस वीडियो के जरिए साझा की है. उन्होंने बताया कि वो और विराट जल्द ही किसी मूवमेंट को शुरू करने जा रहे हैं. जिससे कोरोना पीड़ितों को मदद मिल सके. इस कैंपेन की जानकारी वो जल्द ही फैंस के साथ शेयर भी करेंगे.

अनुष्का ने इस वीडियो के जरिए लोगों से रिक्वेस्ट भी की है कि वो अपना ध्यान रखें और घर में सेफ रहें. अनुष्का इसी साल मां बनी हैं. जनवरी में उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here