लद्दाख ट्रिप पर माइनस 33 डिग्री में ठंड का मज़ा लेते दिखे अमिताभ बच्चन, तस्वीर शेयर कर बयां किया हाल

51

नए साल यानी की 2021 का आगमन हो चुका है। धीरे-धीरे मौसम भी बदल रहा है। कई जगहों पर तो बारिश से तामपान काफी नीचे गिर गया है। हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लद्दाख ट्रिप से लौटे हैं। ये एक क्विक ट्रिप थी।

दरअसल बुधवार को फेसबुक पर बिग बी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह लद्दाख में माइनस 33 डिग्री सेल्सियम में ठंड का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, “लद्दाख गया और वापस आ गया हूं. माइनस 33 डिग्री..ये सब भी मुझे ठंड से बचा नहीं पाए.”

शेयर तस्वीर में अभिनेता मंकी कैप और व्हाइट जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने स्नो स्पोर्ट्स वाले चश्मे भी लगाए हुए हैं, वहीं उन्होने हाथों में ऑलिव ग्रीन कलर के ग्लव्स भी पहने हैं.

वहां अमिताभ बच्चन का सर्दी से बुरा हाल हो गया। आम इलाकों में जब तापमान इतना नीचे गिरा है तो लद्दाख में कितनी सर्दी होगी यह आप अंदाजा लगा ही सकते हैं। हाल ही में बिग बी ने लद्दाख ट्रिप से अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है और वहां ठंड का एक्सपीरियंस शेयर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here