आपकी कार को मेंटेन रखने के साथ साथ उसकी लाइफ को भी बढ़ाएंगी ये सरल टिप्स

76

कार को खरीदने के बाद भले ही कुछ दिन तक आप मेंटेन कर लें, लेकिन कुछ महीनों के बाद आप भी कार के कई हिस्सों पर ध्यान नहीं दे पाते। जिसकी वजह से आपकी कार में कई समस्याएं आने लगती हैं।

छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी कार की देखभाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं जरूर टिप्स.यदि आप अपनी कार को सुपरकार बनाना चाहते हैं या फिर किसी के बैठने पर वाहवाही सुनना चाहते हैं तो जिन्हें अपनाकर आप भी अपने कार की तारीफ करेंगे।

धूप में पार्क न करें कार
गर्मियों में इस बात का खास ध्यान रखें कि कार तेज धूप में पार्क न हो. हमेशा कार को छांव में ही पार्क करें. कार को धूप में खड़ा करने पर कार के कलर को काफी नुकसान पहुंचता है. गर्मियों में कार पर कवर ढक कर रखें.

टाइम टू टाइम करवाएं सर्विस
कार की देखभाल करते हुए समय-समय पर इसकी सर्विस कराते रहें. सर्विस करवाने से कार सही से चलती है और अगर उसमें किसी तरह की दिक्कत भी आ रही है तो मैकेनिक से उसे ठीक करवा सकते हैं.

टायरों का रखें खास ख्याल
गर्मियों के मौसम में कार के टायरों की हालत खराब होने लगती है. कई बार खड़ी कार के टायरों की हवा निकल जाती है. कार में हमेशा स्टैपनी रखनी चाहिए. तीन चार सालों में एक बार कार के टायर जरूर बदलवा लेने चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here