भारतीय मार्किट में जल्द लांच होगा Suzuki Burgman का इलेक्ट्रिक वेरियंट, जानिए इसकी कीमत

33

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया लंबे समय से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है और अब इसके धांसू स्कूटर Suzuki Burgman के इलेक्ट्रिक वेरियंट की पहली झलक दिख गई है। सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

सुजुकी के इस स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दे सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एक डेडिकेटेड ऐप भी दिया जा सकता है. ये महज चार सेकेंड में 0 से 40kmph तक की रफ्तार पकड़ लेगा.

इस स्कूटर के प्रोटोटाइप मॉडल की तस्वीरे सामने आईं हैं, जिससे पता चला है कि इसमें एलईडी डीआरएल्स के साथ हैलोजन हेडलैम्प दिए जा सकते हैं. अभी जो मार्केट में इसका पेट्रोल वर्जन मौजूद है उसमें फुल एलईडी सेटअप दिया गया है. माना जा रहा है कि इस स्कूटर की कीमत एक लाख के आस-पास हो सकती है.

सुजुकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 से 4kWh का बैटरी पैक और 4 से 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 70 से 90 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80kmph की हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here