SUV Nissan Magnite की कीमत में एक बार फिर हुई बढ़ोतरी, नए दाम जानकर उड़े लोगों के होश

34

जापान की कार कंपनी Nissan की ओर से अब तीसरी बार  सब-4 मीटर SUV Nissan Magnite की इंडियन मार्केट में कीमत को बढाया  जा रहा है।  लाइनअप को चार ट्रिम्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उतारा गया था ।

अगर निसान मैग्नाइट के नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) इंजन की बात करें तो इसके 1.0-लीटर वाले XE वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये का इजाफा हुआ है और अब इसके लिए 5.59 लाख रुपये देने होंगे.

कीमत 4.99 लाख रुपये से 9.35 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इस प्राइस पॉइंट पर Magnite की सीधी टक्कर Tata Nexon से होगी, जिसका (एक्स-शोरूम) प्राइस 6.99 लाख से 12.70 लाख रुपये के बीच है।

कॉम्पैक्ट SUV में मिलने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और बिल्ट-इन वॉइस रेकग्निशन के साथ आता है। इसमें Nissan Connect टेक्नॉलजी भी दी गई है, जो 50 से ज्यादा फीचर्स ऑफर करती है। टॉप वेरियंट्स के साथ कस्टमर्स ‘Tech Pack’ ले सकते हैं.

इसके अलवा XL वेरिएंट की कीमत 33 हजार रुपये का इजाफा किया है और अब इसके लिए आपको 6,32,000 रुपये देने होंगे. इसके अलावा XV और XV P वेरिएंट की कीमत में क्रमशः 31,000 और 13000 रुपये का इजाफा हुआ है. अब आपको इस कार को खरीदने के लिए क्रमश 6,99,000 और 7,68,000 रुपये देने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here