आम आदमी को एलपीजी गैस सिलेंडर ने दिया बड़ा झटका, इतने रूपये की हुई बढ़ोतरी

75

बजट के बाद आम आदमी को बडा झटका देते हुए रसोई गैस एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 25 रुपये महंगा हो गया है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिये हैं। अब गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 719 रुपये में बिक रहा है।

हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम पुन: निर्धारित होते हैं। इस बार एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये का इजाफा हुआ था, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था।

19 किलोग्राम सिलिंडर 1572 रुपये हो गया था, जिसके दाम छह रुपये घटाकर 1566 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिए गए हैं। वहीं घरेलू गैस के दाम बढ़ने पर महिलाओं ने नाराजगी जताई है। सिकंदरा निवासी उर्मिला गुप्ता का कहना है कि दाम निरंतर बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है।

बता दें वैसे हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं. इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था. आज इसके दाम भी दाम छह रुपये प्रति सिलेंडर घट गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here