MG ZS EV को खरीदने का बहतरीन मौका, कंपनी ने ग्राहकों के लिए शुरू किया ये नया प्लान!

46

ब्रिटिश ऑटो मेकर कंपनी MG ने पिछले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एमदी जेडएस ईवी (MG ZS EV) को भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उतारा था। फुली इलेक्ट्रिक इस कार ने बीते साल बिक्री के मामले में बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन इलेक्ट्रिक कार के भविष्य को देखते हुए कंपनी ने एक नई स्कीम शुरू की है। जिसके तहत कंपनी अपनी इस कार को सब्सक्रिपशन पर उपलब्ध कराएगा।

इसकी मोटर 141 hp पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. साथ में सिंगल ​स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. ZS EV में 44.5 kWh निकल मैगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी होगी.

यह बैटरी फुल चार्ज पर 340 किमी की रेंज की पेशकश करेगी. 50 kWh DC सुपरफास्ट चार्जर से बैटरी पैक को 50 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा. वहीं 7.4 kWh DC फास्ट चार्जर से MG ZS EV 6-8 घंटों में फुल चार्ज होगी. MG ZS EV 8.5 सेकंड्स में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी.इस इलेक्ट्रिक कार में iSmart 2.0 कनेक्टेड कार सिस्टम इस्तेमाल हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here