2021 Mahindra XUV300 पेट्रोल ऑटो शिफ्ट ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ हुई लांच, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

29

नए साल में नई कारों की लॉन्चिंग का सिलसिला जारी है. इसी को आगे बढ़ाते हुए महिंद्रा ने 2021 Mahindra XUV300 को पेट्रोल ऑटो शिफ्ट ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतार दिया है, जिसकी कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने पेट्रोल XUV300 ऑटोमेटिक W8 वेरिएंट को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है.

कंपनी ने पेट्रोल XUV300 ऑटोमैटिक W8 वेरिएंट को नये कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है.Mahindra XUV300 के नये अवतार की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि इलेक्ट्रिक सनरूफ अब मैनुअल और ऑटोशिफ्ट दोनों एडिशंस पर मिड वेरिएंट W6 से ही अवेलेबल होगी.

पहले AMT सिर्फ XUV300 के डीजल वेरिएंट के साथ ही अवेलेबल था, लेकिन अब कंपनी इसे पेट्रोल में भी पेश कर दिया है. महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है.

2021 Mahindra XUV300 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 109 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने पेट्रोल XUV300 ऑटोमैटिक W8 वेरिएंट को नये कलर ऑप्शन भी दिये हैं. इनमें ड्यूल टोन रेड और एक्वा मरीन शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here