शादी के बंधन में बंधने से पहले दोस्तों के साथ बैचलर्स पार्टी एन्जॉय करते नजर आए वरुण धवन

54

जहां वरुण धवन आज गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं, वहीं शादी समारोह स्थल पर शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार की रात, वरुण ने अपने कुछ दोस्तों के साथ एक रिसॉर्ट में पार्टी रखी, जो उस जगह से पांच मिनट की दूरी पर स्थित है, जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

वरुण धवन की इस बैचलर्स पार्टी में फिल्म डायरेक्टर और वरुण के खास दोस्त शशांक खेतान भी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि शशांक खेतान वरुण धवन के साथ ‘ब्रदरीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

एक विश्वस्त सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वरुण ने‌ अपने इन खास दोस्तों के साथ रातभर बैचलर्स पार्टी का जश्न मनाया और शादी से पहले का उनका ये आखिरी जश्न सुबह देर तक चला.

वरुण धवन‌ और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग के सासवने इलाके में स्थित और एक एकड़ में फैले ‘द मैन्शन हाउस’ लक्जरी रिसॉर्ट में होगी. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक इस शादी में महज 40 मेहमान ही शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here