फिल्म ‘धाकड़’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर बटोर रहा सुर्खियाँ, दिखा दिव्या दत्ता का ऐसा रूप

24

बॉलीवुड फिल्म ‘धाकड़’ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने के बाद मेकर्स ने बुधवार को अभिनेत्री दिव्या दत्ता का भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया  हैं। एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत लीड रोल में हैं और फिल्म में वह एजेंट अग्नि की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में अर्जुन रामपाल खूंखार विलेन रुद्रवीर का किरदार निभाते नजर आएंगे।

पोस्टर में दिव्या का लुक निडरता दर्शाता दिख रहा है. दिव्या ने खुद इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों के साथ शेयर किया. साथ ही कैप्शन देते लिखा कि, वो डरावनी जरूर दिखती है लेकिन ये पता नहीं लगाया जा सकता कि वो किस हद तक बुरी है. रोहिणी के किरदार में मेरा झलक पेश है. उन्होंने बताया कि फिल्म साल 2021 के अक्टूबर महीने में रिलीज होगी.

इससे पहले फिल्म में किरदार निभा रहे अर्जुन रामपाल का भी लुक देखने को मिला है. फिल्म में अर्जुन नेगिटिव किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने लुक को लोगों के साथ शेयर किया. अर्जुन इस लुक में बेहद ही खतरनाक दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अर्जुन रुद्रवीर के रोल में दिखेंगे जिनका सामना कंगना के किरदार से होने वाला है. अर्जुन के शरीर पर कई सारे टैटू बने दिख रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here