बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से पूरे देश में अपनी खास जगह बना चुके राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. राहुल जब से बिग बॉस के घर से बाहर निकले हैं अपनी लेडी लव दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ समय बिताते देखे जा रहे हैं.
दिशा और राहुल की जोड़ी शो के दौरान ही सबके सामने आई थी. इन दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद भी कर रहे हैं. शो की वजह से राहुल इस कदर फेमस हो गए हैं कि फैंस उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं. कुछ फैन तो अक्सर राहुल की पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल भी पूछते रहते हैं.
इसके बाद वह दूसरे नंबर के विजेता बनकर शो बाहर निकले. इसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार और परिवार के साथ क्वैलिटी टाइम बिता रहे हैं. घर से बाहर निकलने के बाद राहुल अपनी फैन फॉलोविंग देखकर खुद हैरान हो गए थे. अब वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं और अक्सर अपने फैंस को एंटरटेन करते हैं.
राहुल वैद्य ने ये भी बताया कि वह जैस्मीन भसीन को बंटी क्यों बुलाते हैं. वह कहते है कि जब जैस्मीन तैयार होकर चलती हैं तो वह एक क्यूट सरदार ब्वॉय लगती हैं. इसलिए वह उन्हें बंटी बुलाते हैं.