बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने कजिन प्रियांक शर्मा की शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्रियांक की शादी में श्रद्धा पूरे परिवार के साथ शामिल हुई हैं. हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपना बर्थडे फैमिली और दोस्तों के साथ मालदीव्स में सेलिब्रेट किया. भाई की शादी से श्रद्धा कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
श्रद्धा के कजिन प्रियांक शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड शजा मोरानी के साथ शादी कर रहे हैं. इस मौके पर श्रद्धा की फैमिली सहित कई लोग शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं. आपको बता दें कि सिद्धांत कपूर ने भी प्रियांक की शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत जमकर डांस करते दिख रहे हैं.
श्रद्धा कपूर ने फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में श्रद्धा की काफी तारीफ हुई और उन्हें न्यू कमर फिल्म फेयर अवार्ड का नॉमिनेशन भी मिला. इसके बाद फिल्म ‘लव का दि एंड’ में भी उन्होंने काम किया. लगातार दो असफल फिल्मों के बाद भी श्रद्धा ने हार नहीं मानी.