ट्रोलिंग पर सलमान की सफाई:अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच 2’ में सलमान ने कहा, ‘ना मेरी नूर नाम की कोई बीवी है और ना ही 17 साल की बेटी दुबई में रहती है’

72
Salman Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के शो ‘पिंच 2’ के प्रीमियर एपिसोड पर नज़र आए। इस शो पर अरबाज सेलेब्स की सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर चर्चा करते हैं और सेलेब्स को ट्रोलर्स के कमेंट पढ़कर सुनाते हैं जिसपर सेलेब अपना रिएक्शन देते हैं। सलमान के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया। अरबाज ने पाया कि सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग सलमान को काफी पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक्टर के बारे में उल जुलूल कमेंट करने से बाज़ नहीं आते।

ऐसा ही एक कमेंट अरबाज ने सलमान को पढ़कर सुनाया जिसपर सुपरस्टार ने अपना तगड़ा रिएक्शन दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्रोलर ने सलमान के लिए लिखा, कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोग को कब तक मूर्ख बनाएगा। पूरा इंडियन जानता है कि तुम दुबई में बीवी और बेटी के साथ रहते हो।

शो में अरबाज जब सलमान को ये कमेंट पढ़कर सुनाते हैं तो वो हक्के-बक्के रह जाते हैं और फिर पूछते हैं कि क्या ये मेरे लिए है? अरबाज उनसे कहते हैं-हां ये कमेंट आपके लिए ही है तब सलमान जवाब देते हुए कहते हैं-लोगों को बहुत जानकारी है, ये सब बकवास बातें हैं। मुझे नहीं पता ये सब इन्हें किसने बताया और कहां इन्होंने पढ़ लिया। क्या ये आदमी सोचता है कि मैं इस बात पर कोई कोई रिएक्शन दूंगा? भाई, मेरी कोई बीवी नहीं है, मैं इंडिया में रहता हूं, गैलेक्सी अपार्टमेंट में, नौ साल की उम्र से।

पहला सीजन रहा था हिट

अरबाज का चैट शो ‘पिंच’ पहले सीजन में हिट रहा था इसलिए इसका दूसरा सीजन पिंच 2 लाया गया है। इस बार पिंच 2 में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर, कियारा आडवाणी, राजकुमार राव और फरहा खान जैसे सेलेब्स नजर आएंगे। अरबाज के मुताबिक, पहले सीजन में उन्होंने सलमान खान को जान बूझकर गेस्ट नहीं बनाया था। दरअसल, वो अपने दम पर शो को हिट करवाना चाहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here