प्राची देसाई का कास्टिंग काउच पर चौकाने वाला खुलासा कहा, “फिल्म ऑफर ठुकराने के बाद Director ने…”

38

Bollywood में समय-समय पर कास्टिंग काउच के मामले सामने आते रहते हैं, वहीं इस पर अब अभिनेत्री Prachi Desai ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मना करने के बावजूद भी एक बड़ी फिल्म के Director ने उन्हें फोन कर कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था। आपको बता दें कि प्राची कई फिल्मों में काम कर चुकी है। प्राची देसाई की आखिरी रिलीज फिल्म ‘कार्बन’ थी।

प्राची ने कहा कि एक बार उन्हें एक बड़ी फिल्म में काम करने के लिए समझौता करने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. प्राची ने ये भी खुलासा किया कि ऑफर ठुकराने के बाद भी डायरेक्टर ने उनके साथ संपर्क में था. हालांकि प्राची ने उन्हें फिर भी मना कर दिया.

प्राची देसाई ने हाल ही में डिजिटल डेब्यू किया है. वह मनोज बाजपेयी स्टारर ‘साइलेंस’ में अहम किरदार में दिखाई दीं. प्राची ने कहा कि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में भी पॉलिटिक्स की तरह करप्शन होता है. बॉलीवुड में नेपोटिज्म होता है. उनके मुताबिक, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि वहा क्या है और वहां इससे भी कहीं ज्यादा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here